गाजियाबाद के प्रांगण में करियर मार्गदर्शन के तहत करियर मेले का आयोजन किया

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। आज दिनांक 22 .02 .2025 को पी .एम .श्री .कंपोजिट विद्यालय मोरटी ,विकास क्षेत्र – रजापुर गाजियाबाद के प्रांगण में करियर मार्गदर्शन के तहत करियर मेले का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर गाजियाबाद – श्रीमती कविता चौहान द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया । करियर मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों की जानकारी देना और सही दिशा में छात्रों की रुचि और क्षमताओं के अनुसार करना था। साथ ही साथ बच्चों के करियर निर्णय में सहयोग के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। छात्रों को विभिन्न पेशेवरों से संवाद और अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट – श्री रविंद्र राणा ,इंजीनियर – श्री रिकेश त्यागी ,इंस्पेक्टर – श्रीमती किरण ,डॉक्टर – रिचा अग्रवाल, इंस्पेक्टर – मनीष कुमार ने अपने-अपने पेशे से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान कर करियर से संबंधित जिज्ञासा और प्रश्नों का उत्तर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर – श्रीमती कविता चौहान ने सफलता में लक्षण निर्धारण व समय प्रबंधन की अहम भूमिका के विषय में विस्तार से बताया। मंच का संचालन श्रीमती मधु त्यागी द्वारा किया गया । मेले में छात्र-छात्राओं ने व्यवसाय से संबंधित स्टाल लगाए। करियर मेले में अभिभावकों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर अर्चना पंवार, राजबाला पटेल, अंजलि अग्निहोत्री, सीमा शर्मा, मधु सिंह, मीनू त्यागी ,सुनीता सिंह, अनीता पाल, प्रवीण पाल व भूषण कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ।