हिन्दू रक्षा दल की भव्य सनातनोदय यात्रा, 20 हजार श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में रविवार को हिन्दू रक्षा दल द्वारा आयोजित सनातनोदय यात्रा ने भक्तिभाव और एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे 100 फूटा रोड स्थित बिजली घर से आरंभ होकर गढ़ी कटिया तक सम्पन्न हुई। यात्रा की भव्यता और अनुशासित स्वरूप ने सभी को रामराज्य की अनुभूति कराई। यह यात्रा श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित की गई, जिसमें लगभग 40 कॉलोनियों और आधा दर्जन गांवों से श्रद्धालु सजी- धजी झांकियां लेकर शामिल हुए। लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने लोनी तिराहे पर एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा में रथ, ट्रैक्टर और संगीत वाहन शामिल थे, जिनसे सुंदर भजनों की गूंज पूरे मार्ग को गुंजायमान कर रही थी। श्रद्धालुओं ने जय हनुमान ज्ञान गुण सागर का सामूहिक उच्चारण करते हुए शोभायात्रा मार्ग को संगीतमय बना दिया। यात्रा के दौरान तेज धूप भी श्रद्धालुओं के जोश और श्रद्धा को कम नहीं कर सकी। सुरक्षा के लिए चारों थानों की पुलिस के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों से भी पुलिस बल बुलाया गया था, जो यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तैनात रहा। हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति ने लोनी तिराहे पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सबको एकता का संदेश दिया और सभी को संगठित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हिन्दू समाज की शक्ति और एकता का प्रतीक है। इन झांकियों के माध्यम से समाज को लव जिहाद से बहनों- बेटियों की रक्षा, गौ रक्षा, बेटियों को पढ़ाने और बचाने जैसे जागरूकता संदेश दिए गए। यात्रा मार्ग में स्थानीय नागरिकों और व्यापार मंडल ने श्रद्धालुओं का फूलों की वर्षा से स्वागत किया तथा विभिन्न स्थानों पर शीतल जल और भंडारे की व्यवस्था की। यात्रा के कारण कई मार्गों पर यातायात का मार्ग परिवर्तन (रूट डायवर्जन) किया गया।