जानकार से 11 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी बनकर किया डिजिटल फ्रॉड

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरμतार किया है, जिन्होंने मिलकर अपने ही जानकार से 11 लाख रुपये ठग लिए। दोनों ने पीड़ित को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया और जांच के नाम पर डराकर पैसे ऐंठे। हैरानी की बात यह है कि जिस व्यक्ति से ठगी की गई, उसी ने इस दंपति की शादी करवाई थी। प्रीति पहले से ही पीड़ित सीताराम पांडे को जानती थी। सीताराम ने ही उसकी शादी अनिल कुमार से करवाई थी। शादी के बाद प्रीति ने कई बार बहाने बनाकर सीताराम से पैसे मांगे, कभी पति की नौकरी छूटने की बात कही तो कभी जीजा की मौत का बहाना बनाया। इसके बाद प्रीति और अनिल ने मिलकर सीताराम को डराने की साजिश रची। प्रीति ने सीताराम को बताया कि उसकी बहन के पति की मौत की पुलिस जांच में वह भी शक के दायरे में है। अनिल कुमार ने नया मोबाइल नंबर लेकर उस पर पुलिस की डीपी लगाई और खुद को थाना प्रभारी, दादरी बताकर सीताराम को मैसेज भेजने लगा। मैसेज में उसने सीताराम को डराया कि नेहा मामले की जांच में उसका नाम आ रहा है। डर के कारण सीताराम ने अलग-अलग बार में 11 लाख रुपये ठगने दिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत इंदिरापुरम पुलिस से की, जिसके बाद एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने अनिल कुमार और उसकी पत्नी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दंपति ने इस तरह से और कितने लोगों को ठगा है।