
महाराष्ट्र: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के अकोला जिले में 15,845 बांगलादेशी और रोहिंग्याओं को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने की मांग की है। किरीट सोमैया का यह दावा महाराष्ट्र में अवैध बांगलादेशी नागरिकों के खिलाफ उनकी लगातार उठ रही आवाज का हिस्सा है, जो उन्होंने हाल ही में मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद और तेज कर दी है।
सोमैया ने बताया कि अकोला में 4,849, अकोट में 1,899, बालापूर में 1,468, मुर्तिजापूर में 1,070, तेल्हारा में 1,262, पातूर में 3,978 और बार्शिटाकली में 1,319 लोगों को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दस्तावेज 2024 के चुनाव आचार संहिता के दौरान जारी किए गए थे।
बीजेपी नेता ने इस घोटाले की जांच के लिए पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की है। वह पहले भी बांगलादेशी नागरिकों के खिलाफ बोलते आए हैं और हाल ही में ठाणे के एक श्रमिक शिविर में अवैध बांगलादेशी नागरिकों के रहने का मामला उठाया था। सोमैया ने 19 जनवरी को कुछ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वह इन मजदूरों से मिले थे, जिनमें से अधिकांश बांगलादेशी थे और उनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे।