रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल

कांधला।
थाना क्षेत्र के कस्बा एलम गैस एजेंसी के निकट रोडवेज बस ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया रोडवेज बस की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के गांव कनियान निवासी शिवम पुत्र उपेंद्र अपने साथी 25 वर्षीय उज्जवल निवासी ग्राम टिकरी जनपद बागपत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बृहस्पतिवार की देर शाम ग्राम टिकरी से अपने गांव आ रहा था। मोटरसाइकिल सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के कस्बा एलम गैस एजेंसी के निकट पहुंचा तो शामली की ओर से जा रही एक रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार युवक उज्जवल की रोडवेज बस की टक्कर लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि साथी शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज बस का चालक रोडवेज बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की मदद से घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जे में लेकर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक के परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।