AAP के सीएम चेहरे के दावे पर बिधूड़ी का पलटवार, कहा- ‘केजरीवाल कर रहे हैं भ्रामक प्रचार’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी राजनीतिक बयानबाजी जारी है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी इस चुनाव में रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकती है, लेकिन अब कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने इस पर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।
रमेश बिधूड़ी ने AAP के इस दावे को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि वह सीएम पद के दावेदार नहीं हैं। बिधूड़ी ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा, “मैं सीएम पद के दावेदार नहीं हूं। मैं पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में लोगों की सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने कहा कि उनके बारे में सीएम पद के दावे निराधार हैं और वह हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी की सीएम उम्मीदवार आतिशी ने प्रेस वार्ता में यह दावा किया था कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि रमेश बिधूड़ी को सीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा, हालांकि बीजेपी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बिधूड़ी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं और इसका उद्देश्य बीजेपी की संभावित जीत को लेकर लोगों को भ्रमित करना है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने मेरा नाम उछालकर यह स्वीकार कर लिया है कि अगला चुनाव बीजेपी ही जीतेगी।”
बिधूड़ी ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार से नाराज हैं और वे अब आपदा सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने आप सरकार के शराब घोटाले और सीएम आवास के निर्माण में खर्च की गई राशि को लेकर भी तीखा हमला किया।
गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।