बीईओ स्वार ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

वेलकम इंडिया,
टाण्डा जिला रामपुर। सोमवार को स्वार ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की जांच करने के साथ ही छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता का भी आकलन किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय हजरत नगर में बच्चों के शैक्षिक स्तर का परीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा वार छात्रों से वार्ता कर प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर संतोषजनक पाए गए। विद्यालय का समग्र वातावरण उत्तम पाए जाने पर प्रधानाध्यापक सईद रहमानी सहित समस्त स्टाफ की सराहना की गई। साथ ही विद्यालय को निपुण बनाने के लिए प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ को बधाई दी गई। छात्रों की उपस्थिति भी बेहतर मिली तथा मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार उत्तम गुणवत्ता का बना पाया गया। प्राथमिक विद्यालय चंदूपुरा-2 के निरीक्षण में शिक्षिका कोमल अवकाश पर पाई गईं। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व निर्मित विद्यालय भवन का फर्श टूट चुका है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए को पत्र प्रेषित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय गजरौला में निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला और विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहीं, प्राथमिक विद्यालय रेका नगला में शिक्षिका नीतू सिंह मेडिकल अवकाश पर थीं, जबकि अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित मिला। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित उपस्थिति और विद्यालयीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।