मृतक दस मजदूरों के परिजनों को सपा का प्रतिमंडल ने सहायता राशि के रूप में दिये पचासपचास हजार रुपय

वेलकम इंडिया
मिजार्मुराद कछवारोड़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार की दोपहर सेवापुरी विधानसभा के रामसिंहपुर/बीरबलपुर गांव में पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल एवं एमएलसी आशुतोष सिन्हा व वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक दस मजदूरों के परिजनों को सहायत राशि के रूप में पचास-पचास हजार रुपये का चेक सपा प्रतिमंडल द्वारा दिया गया वही दो घायलों को दस-दस हजार रुपया नगद दवा इलाज हेतु दिया गया।बताते चले कि बीते 3 अक्टूबर 2024 को देर रात मिजार्पुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कटका (पड़ाव) गांव के सामने औराई क्षेत्र से छत की ढलाई कर के वापस घर आ रहे ट्रैक्टर सवार मजदूरों को पीछे से ट्रक ने मार दिया था जिसमें दस मजदूरों की मौत हो गई थी वही तीन घायल हो गए।बीते दिनों सैफई में जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव अमन यादव ‘अन्नू भैया’ ने मदद के लिए गुहार लगाया था।