ग़ाज़ियाबाद

भव्य प्रभात फेरी के साथ मनाई गई महावीर जयंती

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन, साहिबाबाद में महावीर जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को जैन सेवक मंडल के तत्वावधान में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन की शुरूआत प्रात:काल श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से हुई, जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी महावीर वाटिका, नवीन पार्क, जिंदल मार्केट, श्री जैन स्थानक, चेतल्या, सेक्टर 2 और 3 के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए नगरवासियों को भगवान महावीर की शिक्षाओं से अवगत कराती रही। फेरी में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। जैन सेवक मंडल के अध्यक्ष, समाजसेवी विपुल जैन ने बताया कि प्रभात फेरी में सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया। पूरे साहिबाबाद में भगवान महावीर के जयकारों की गूंज सुनाई दी और वातावरण भक्तिमय हो गया। जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधुओं, युवा वर्ग और जैन महिला मंडल की महिलाओं ने ढपली और मंजीरों की मधुर थाप पर भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। सभी ने भगवान महावीर की वाणी को स्मरण करते हुए जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। विपुल जैन ने कहा कि महावीर जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भगवान महावीर की शिक्षाओं को आत्मसात करने का अवसर है। प्रभात फेरी के माध्यम से हम समाज में अहिंसा, करुणा और सत्य के संदेश को फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, विशेषकर युवा वर्ग और महिलाएं जिस प्रकार इस आयोजन में सक्रिय रहीं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। हमारा उद्देश्य है कि भगवान महावीर के सिद्धांत ‘जियो और जीने दोज् को हर घर तक पहुंचाया जाए और हर व्यक्ति उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करे। यह आयोजन भगवान महावीर की शिक्षाओं को जनजन तक पहुंचाने और अहिंसा, करुणा एवं संयम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला सिद्ध हुआ। इस पावन अवसर पर अनेक श्रद्धालु एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें विनय जैन, विशाल जैन, योगेश जैन, नीरज जैन, अनुराग जैन, अनिल जैन, निपुण जैन, नितिन जैन, अनंत जैन, राजीव जैन, अग्रिम जैन, दीपक जैन, सचिन जैन, तथा रचना जैन, सुमन जैन, प्रियंका जैन, संगीता जैन, उमा जैन, अनुराधा जैन, ऋतु जैन, प्रीति जैन, सीमा जैन सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button