राजनीति

स्मार्ट सिटी घोटाले लेकर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन।

झांसी। झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड में हुए सैंकड़ों करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 2015 में देश के 100 चुने हुए शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना लाई गई थी जिसके अंतर्गत झांसी को भी स्मार्ट सिटी बनाए जाने हेतु चुना गया था और स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले विकास कार्यों एवं स्मार्ट सिटी के संचालन के लिए 22 नवंबर 2016 को झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) का गठन किया गया तथा मीडिया में आई खबरों के अनुसार इसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी झांसी के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया था लेकिन इस बजट की रकम  के एक बड़े हिस्से को घोटाला कर हड़प लिया गया जिसके संबंध में पिछले दिनों झांसी के मेयर द्वारा 300 करोड़ का घोटाला होने का दावा किया गया था जिसके बाद यह मामला लगातार गरमाया हुआ है। इसी संबंध में आज आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में उग्र विरोध प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को लेकर पहले से ही आम जनमानस में संदेह व्याप्त था जो कि झांसी महापौर द्वारा 300 करोड़ के घोटाले के दावे के बाद उस संदेह पर स्वत ही मोहर लग चुकी है। स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़कों और फुटपाथों को पानी, बिजली एवं मोबाइल आदि की लाइनें डालने के नाम पर तोड़ने बनाने का काम लगातार चलता रहा, शहीद स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थिति बदहाल हो चुकी है, शहर के अंदरूनी हिस्सों एवं मलिन बस्तियों में स्थिति में कोई सुधार देखने में नहीं आया। स्मार्ट सिटी का घोटाला 300 करोड़ से कहीं ज्यादा का हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button