औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में यूपीसीडा व निगम अधिकारियों की बैठक

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों तथा यूपी सीडा के अधिकारियों के बीच औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्यशैली को समझने के लिए बैठक हुई, बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह और यूपीसीडा के उपमहाप्रबंधक आरएस यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप सत्यार्थी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए पूर्व में भी कार्यवाही की गई है इसी क्रम में यूपी सीडा का संभव सहयोग किया जा रहा है, औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की सफाई नालों की सफाई तथा सृजित होने वाले कूड़े के निस्तारण को किस दिशा में किया जाना है मंथन किया गया, उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक जोन में स्थापित औद्योगिक इकाइयों की संपूर्ण जानकारी का आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए, मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग को कचरा निस्तारण से लेकर सफाई व्यवस्था तक होने वाले व्यय को लेकर तथा कार्यशैली की संपूर्ण जानकारी देते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र मे होने वाले व्यय तथा आय को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु यूजर चार्ज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में आने वाली लागत को लेकर भी चर्चा हुई समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए निगम अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यूपी सीडा का सहयोग करने के लिए योजना बनाई गई, इसके अलावा अन्य मदों से औद्योगिक क्षेत्र की तरफ से प्राप्त होने वाली इनकम को भी ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए टीम को कहा गया, औद्योगिक क्षेत्र में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारों के बारे में भी चर्चा हुई, शहर हित को सर्वोपरि रखते हुए नगर निगम लगातार कार्यवाही कर रहा है जो की सराहनीय है।