शहर-राज्य

सैटलाइट बस अड्डे पर एक महिला ने रोडवेज के बस ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल और डंडे से पीटा

वेलकम इंडिया/चरन सिंह

बरेली। सैटेलाइट बस अड्डे पर बुधवार सुबह एक रोडवेज बस चालक की लापरवाही उसको उस समय खुद ही भारी पड़ गई जब उस बस चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलटने से तो बच गया, लेकिन उसमें बैठी सवारियों की जान खतरे में पड़ गई। जिससे गुस्साई ऑटो में बैठी एक महिला ने बस चालक को चप्पल और डंडे से जमकर पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला बस चालक को लगातार चप्पल और डंडे से पीटती रही। आपको बता दें कि ये घटना बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड के ओवरब्रिज के पास की है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोडवेज बस की रμतार काफी तेज थी और इसी दौरान उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी। उस समय ऑटो में कई सवारियां बैठी थीं, लेकिन संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान ऑटो में बैठी एक महिला अचानक ऑटो से बाहर आई और गुस्से में बस चालक को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, महिला ने डंडे से भी बस चालक की पिटाई कर दी। महिला का कहना था कि चौराहे जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अगर ऑटो पलट जाता तो उसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोट लग सकती थी। महिला के मुताबिक, जब उसने बस चालक से लापरवाही को लेकर शिकायत की, तो वह बहस करने लगा था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर रहा था। इसके बाद महिला ने बस चालक को पकड़कर जमकर पीटा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button