एपेक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ : नितिन गोयल

वेलकम इंडिया :
नितिन शर्मा नूरपुर : एपेक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ, हॉस्पिटल देख कर नूरपुर की जनता ने एपेक्स हॉस्पिटल को नूरपुर के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सौगात बताई। हॉस्पिटल के चेयरमैन नितिन गोयल तथा डॉ गरिमा सिंह का लक्ष्य नूरपुर क्षेत्र की जनता को काम पैसे में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने हे। अस्पताल में स्त्री रोग विभाग, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, त्वाचा रोग, यूरोलॉजी, नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग, नाक, कान, गला रोग विभाग तथा 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं उपलबध रहेंगीक एक्स रे एवं पैथोलॉजी की सुविधा भी दी जाएगी। इस मौके पर बिजनोर के वरिष्ठ डॉ प्रकाश, डॉ वीरेंद्र, डॉ उज्जवल पाल, डॉ अतुल यादव, डॉ हरिपाल, डॉ इंदु मिश्रा, डॉ अरुण चौधरी, डॉ अभिमन्यु, डॉ जुनैद, डॉ दानिश आदि मौजुद रहे तथा नूरपुर नगर पालिका चेयरमैन डॉ एम. पी. सिंह, पूर्व मंत्री महावीर सिंह, पुष्पेंद्र शेखावत, सपा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन, राजपूत करनी सेना अध्यक्ष प्रदीप राजपूत, सरदार रवीन्द्र सिंह, असलम मलिक इत्यादि मौजुद रहे तथा नूरपुर के डॉ चरन सिंह चौहान, डॉ. इमरान, डॉ. वाजिद, डॉ मोहम्मद अली, डॉ शिखा, संजय कुमार, अंकुर भारद्वाज, ललित कुमार, प्रिंस यादव, मुनेश कुमार त्यागी आदि मौजुद रहे।