कामाख्या धाम महोत्सव के उद्घाटन पर कामाख्या धाम पहुंची अपर्णा यादव

वेलकम इंडिया
अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत मां कामाख्या धाम महोत्सव के उद्घाटन पर कामाख्या धाम पहुंची अपर्णा यादव ने राम मंदिर आतंकी साजिश, अबू आजमी का औरंगजेब प्रेम और महाकुंभ को लेकर भी दिया बयान।राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश पर बोली अपर्णा यादव, कहा लोग सीएम योगी के नाम से डर जाते हैं, आतंकवाद राम मंदिर को छू नहीं सकता, गुंडे बदमाश आतंकवादी सभी योगी के नाम से डर जाते हैं, कोई भी आतंकवादी अयोध्या नहीं पहुंच सकता।औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर भी बोली अपर्णा यादव, कहा औरंगजेब अबू आजमी के खुदा हो सकते हैं मुसलमान के नहीं।महाकुंभ की किया तारीफ, कहा महाकुंभ का सफल समापन हुआ, संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी सनातन का बड़ा पर्व माना है, यूनेस्को ने भी कहा है यह मानवता का महाकुंभ है, पीएम मोदी और सीएम योगी की सोच की वजह से आज हम सभी लोगों ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई है, हम दोनों लोगों के सामर्थ्य को प्रणाम करती हूं जिनकी वजह से सनातन धर्म का इतना विस्तार हुआ है।