गढ़ी श्याम में दो पक्षों में मारपीट ओर फायरिंग आधा दर्जन से अधिक घायल

कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम में आधा दर्जन लोगों ने एक परिवार पर घर में घुसकर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने कार में सवार होकर घर पहुंचे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की बौछार से कर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की गोली कार चालक को नहीं लगी। दोनों ओर से हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम निवासी अमित पुत्र नेत्रपाल ने सोमवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित के परिवार से गांव का ही सेठपाल का परिवार रंजिश रखता है। सोमवार की सुबह पीड़ित का पिता नेत्रपाल अपने भाई पप्पू, सुंदर व पुत्र मंजीत के साथ अपने घर पर मौजूद था। आरोप है कि इसी बीच गांव का ही सेठपाल अपने परिवार के राहुल, सोनू, अजीत, सुमित व आशीष के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व धारदार हथियारों से पीड़ित के परिवार पर हमला कर दिया। इसी बीच पीड़ित अमित भी कार में सवार होकर अपने घर पहुंच गया। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से नेत्रपाल, पप्पू, सुंदर व मंजीत जबकि दूसरे पक्ष से धीरजा, अजीत और सेठपाल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार का निरीक्षण किया। टीम के द्वारा कार से एक गोली बरामद की गई है। मामले में पीड़ित अमित ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।