प्राथमिक विद्यालय सूपाराजा में मनाया वार्षिकोत्सव

वेलकम इण्डिया
बांसी/सिद्धार्थनगर। विकास खंड बांसी के प्राथमिक विद्यालय सूपाराजा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने आर्कषण प्रस्तुति पेशकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जया साहनी ने दीप प्रज्ज्वलित और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रधानाध्यापिका ने छात्र – छात्राओं को भारतीय संस्कृति को कायम रखने और जीवन मे आने वाले उतार -चढ़ाव का मजबूती से मुकाबला करते हुए लक्ष्य हासिल करने की बात कही। कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें निखरने दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इसकी गरिमा को शिक्षक एवं ग्रामवासी दोनों बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से पढ़कर ही कोई भी व्यक्ति शिक्षक, इंजीनियर, अच्छे राजनेता एवं उच्चाधिकारी बनते हैं। गुरुओं और माता-पिता का सम्मान करें तभी आप उच्चतम शिखर पर पहुंचेंगे। प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि नए सत्र के प्रारंभ में अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन जरूर कराएं। कार्यक्रम में स्कूूली छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भारत माता वंदन के साथ कक्षा 2 व 3 के मीना , महिमा , साक्षी, नाजिया, प्रिया, मुजम्मिल, विकास, अन्नू आदि बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण और सुदामा का मंचन लोगो को मंदमुग्ध कर दिया। इसके साथ बच्चों ने प्लास्टिक बैन व शराब मुक्ति पर सुंदर नाटक की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम की व्यवस्था विद्यालय के अध्यापक राजमणि , उमापति व योगेश मणि और संचालन सहायक अध्यापक अंजनी कुमार झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर अध्यापिका श्वेता रानी गर्ग, संगीता पांडेय, ग्राम प्रधान कुलदीप पासवान, सिद्धार्थ त्रिवेदी व अभिभावक मौजूद रहे।