क्राइम
पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, एक को लगी गोली

वेलकम इंडिया
झांसी! अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत देर रात एसओजी टीम व रक्सा पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गयी। पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश राशिद उर्फ पिस्टन के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी सलमान ने सरेंडर कर दिया। मौके से पिकअप वाहन में आधा दर्जन भैसें बरामद की गयीं हैं। एसपी सिटी ने बताया राशिद उर्फ पिस्टन पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वीओ – बताया गया कि एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर देर रात मध्यप्रदेश से पशु चोरी कर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी टीम ने रक्सा पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने जब पिकअप गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी।