पैदल पुल का निर्माण पूर्ण नही होने पर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वेलकम इंडिया
बागेश्वर,पैदल पुल की मांग को लेकर कपकोट तहसील के बैसानी गांव के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांग के समर्थन में उन्होंने प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक साल पहले गांव में पुल के निर्माण के लिए आंगणन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन निर्मााण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी समस्या का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा कि उनके गांव के ग्वाड़बगड आंगनबाड़ी केंद्र के समीप एक पैदल पुल की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी है। बारिश के दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र तक बच्चों को पहुंचाना चुनौतीभरा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यदायी संस्था लोनिवि कपकोट ने आंगणन तैयार कर भेजा दिया था, लेकिन खनन न्यास में मामला लंबित है। पुल के अभाव में यहां पर पूर्व में जनहानि भी हो चुकी है। नदी के पास पुस्तैनी जमीन होने के कारण लोगों की यहां आवाजाही भी बदस्तूर जारी है। उन्होंने जल्द चयनित स्थान पर पुल बनाने की मांग की। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे।