अतिक्रमण हटाने को लेकर फल विक्रेताओं और नगर पालिका परिषद के बीच हुआ समझौता

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा रुक्मणी मार्केट के सामने काफी समय से स्थापित फल विक्रेताओं और पालिका परिषद के बीच दुकानों को हटाने को लेकर गुरुवार को काफी हंगामा हुआ था। पालिका परिषद ने पूर्व में दो-तीन नोटिस फल विक्रेता को दिए थे, लेकिन आरोप है कि फल विक्रेताओं ने उन नोटिस को अनदेखा कर दिया था। इसी बात को लेकर पालिका परिषद अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को फल विक्रेताओं के टीन शेड को एक तरफ से हटाना शुरु कर दिया। जिसको लेकर पालिका परिषद प्रशासन और दुकानदारों के बीच तीखी नोंक झोक हुई। दुकानदारों ने कुछ देर के लिए हाईवे को जाम कर दिया,लेकिन उसे बाद में पुलिस ने समझा कर हटा दिया। शुक्रवार को इसी बात को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव, अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मिश्र तथा सभासदों और दुकानदारों के बीच एक समझौता वार्ता हुई। जिसमें यह तय किया गया कि फल विक्रेता दुकानदार यहां से अपनी दुकानों को हटाएंगे और मोदी शुगर मिल के निकट मुख्य मार्ग पर नाले पर अस्थाई ठिए बनाकर उनको वहां स्थानांतरित किया जाएगा। ठिए उन्हें ही आवंटित होगे जो वर्तमान में फल ठिए लगाए हुए हैं । इस दौरान पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी मौजूद थे । उन्होंने दुकानदारों को समझौते को लेकर सहमति मांगी तो दुकानदार इस पर सहमत हो गए। इस फैसले के बाद दुकानदारों ने अपने ठिए उखड़ने शुरू कर दिए हैं । उधर पालिका परिषद के अधिकारियों और दुकानदारों के बीच अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई हुई नोंक झोंक को लेकर पालिका प्रशासन का आरोप है कि उसके कर्मचारियों के साथ कुछ दुकानदारों ने अभद्रता की थी। इसके विरोध में आज पालिका परिषद के कर्मचारी व स्टाफ हड़ताल पर रहे। उधर पूर्व विधायक सुदेश शर्मा व कुछ सभासदों ने ईओ और अध्यक्ष से आग्रह किया कि फल विक्रेता अपने ठिए हटा लेंगे,उन पर जो पालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है उसे वापस ले ली जाए, लेकिन इस संबंध में पालिका प्रशासन द्वारा अभी इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।