पीएनबी सहायक मैनेजर के साथ बीमा पॉलिसी व फाइल चार्ज के नाम से साइबर फ्रॉड करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
हाथरस। अवगत कराना है कि दिनांक 17 फरवरी 2025 को वादी द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह पंजाब नेशनल बैंक मे सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत है इस दिन फोन कॉल आयी कि उसके पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान में एजेंट कोड हटाने के लिए 25 हजार रुपये भेजने के लिए कहा गया । वादी द्वारा अपने खाते से आईएमपीएस के माध्यम से पैसे भेज दिये गये । तथा उसके उपरांत पुन: फोन आया कि औ? बताया गया कि एक पॉलिसी लेले जिसमे 6 हजार रुपये प्रतिमाह मिलता रहेगा ,यह एक वन टाइम पॉलिसी है । इसके बाद वादी द्वारा उनके बताये गये खाता सं0 मे रुपये डाल दिेये गये । तथा उसके पश्चात पोलिसी की फाइल मे कमी होने की कहकर बार- बार विभिन्न खातों मे पैसे डलवाये गये । जिसके उपरांत वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार साइबर क्राइम पुलिस थाना हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस को घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरμतारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन से गिरμतार किया है। जिसके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, तीन चैक बुक, दो ए.टी.एम., चार आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, तीन मतदाता पहचान पत्र व 4,140 रुपए नगद बरामद बरामद हुए । पकड़े गए अभियुक्त का नाम बिकुल कुमार उर्फ सोनू पुत्र दिनेश है, जो नि0 नरमा धनुखी थाना हथौली जिला मुजμफरपुर बिहार हाल नि0 मकान नं0 33 सिद्दार्थ विहार थाना अंकुर विहार लोनी जिला गाजियाबाद का रहने वाला है।