एंबुलेंस कर्मचारियों ने मनाया अस्पताल में ईमटी दिवस

वेलकम इंडिया
कांधला। मोहसीन रहमानी। नगर के सरकारीअस्पताल के प्रांगण में एंबुलेंस कर्मचारी ने ईएमटी दिवस धूमधाम के साथ मनाया, प्रोग्राम मैनेजर में पहुंचकर एंबुलेंस कर्मचारी के साथ बैठक आयोजित कर उनका उत्साह वर्धन किया और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। शुक्रवार को नगर के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस कर्मचारियों ने ईएमटी दिवस मनाया। ईएमटी दिवस में पहुंचे प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंहके ने कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी एंबुलेंस कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे एंबुलेंस को हॉटस्पॉट स्थान पर ही खड़ा करें। सूचना मिलते ही तुरंत मरीज को अस्पताल में समुचित इलाज के लिए भर्ती कराए। सभी एंबुलेंस कर्मचारी मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को अपनी बेहतर सुविधा प्रदान करें। एंबुलेंस में दवाइयों का रखरखाव, आॅक्सीजन सहित फिटनेस का ध्यान रखें। घटनाओं पर जल्द से जल्द पहुंचकर मरीज को एंबुलेंस सेवा का लाभ प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने जिला प्रभारी ललित मोहन जोशी के साथ मिलकर सभी कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर पुष्पेंद्र कुमार, संदीप, कमल कुमार, रोहित,अरुण, परविंदर, अजय, गुरमीत अंकित सहित आदि मौजूद रहे।