अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज, मुल्क के लिए मांगी दुआ, तैनात रही फोर्स

वेलकम इण्डिया
सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी मस्जिदों में आज अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान सिद्धार्थनगर नगरपालिका स्थित आजाद नगर, तेतरी बाजार, बेलसड़, चरियनवा, मुडिला, खजुरिया, गोबरहवां, पिठनी सहित सभी मस्जिदों पर सिद्धार्थनगर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अलविदा जुमे के नमाज के चलते मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी।आजाद नगर छोटी जामा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा हुई।आजाद नगर छोटी जामा मस्जिद में मौलाना मोहम्मद सलमान अमजदी की ओर से नमाज अदा कराई गई।नमाज के बाद मुल्क में शांति, सौहार्द, तरक्की व भाईचारा रखने की दुआएं मांगी गई।भीषण गर्मी से बचने के लिए लगाए गए थे टेंट माह-ए-रमजान की अंतिम जुमा की नमाज के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नमाज के लिए पहले से ही मस्जिदों में आने का क्रम शुरू हो गया है। भीड़ को देखते हुए मस्जिद के बाहर भी टेंट लगाए गए थे।आजाद नगर छोटी जामा मस्जिद में भारी संख्या में लोगों ने अलविदा की नमाज पढ़ी।
रमजान महीने के अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई।बेलसड़, चरियनवा, गोबरहवा, मुडिला, खजुरिया, और पिठनी आदि मुहल्लों में मुस्लिम समुदाय के लोग तय समय पर मस्जिद पहुंचे। वहां नमाज अदा करने के बाद अपने घर लौट गए। नगर के प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों मुस्तैद रहे।