ग़ाज़ियाबाद

जिले में 252 दुकानों के लिए हुआ आवंटन

वेलकम इंडिया

हापुड़। जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 252 दुकानों के लिए 3002 आवेदन आए हैं, दुकानों के आवंटन के लिए ब्रहमादेवी स्कूल के हॉल में जिले के नोडल अधिकारी के रविन्द्र नायक प्रमुख सचिव के पर्यवेक्षण में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन मेरठ, जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त समिति ने जनपद की 243 देशी मदिरा दुकानों में से 241 दुकानों, समस्त 104 कम्पोजिट दुकानों,7 माडल शाप दुकानों समेत 254 दुकानों में से 252 दुकानों का व्यवस्थापन ई लाटरी के माध्यम से सकुशल संपन्न कराया गया। आबकारी विभाग ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों (लाइसेंस) का आवंटन कर रहा है। इसलिए लाइसेंस लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है। जिले में 252 दुकानों के लिए 3002 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन दुकानों में कंपोजिट की 104 दुकानों के लिए 1515 फार्म, 141 देशी शराब की दुकानों के लिए 1402 और सात माडल शॉप के लिए 85 आवेदन आए हैं। चयनित दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित किया गया। सभी सफल आवंटियों का नाम माइक से बोल बोल कर पढा गया। आवंटी सूची को वेबसाइट https://hpur.nic.in ´ पर भी अपलोड कर दिया गया है साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है । ई लाटरी का आयोजन श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर हापुड़ में कराया गया । कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी विभाग के निरीक्षकगण मौजूद रहे । जनपद में व्यवस्थापन हेतु शेष रह गयी 2 देशी मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन द्वितीय चरण में किया जाएगा जिसकी जानकारी विभाग के नोटिस बोर्ड से प्राप्त की जा सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button