जाट महासभा भारत के कार्यकतार्ओं ने विधायक पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद।राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के कार्यकतार्ओं ने विधायक नंदकिशोर द्वारा थाना प्रभारी के साथ की गई अभद्रता पर रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के नाम सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में लोनी विधायक नंदकिशोर के द्वारा एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसको प्रशासन के द्वारा रोकने पर लोनी विधायक ने उत्तेजित होकर लोनी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मलिक का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, हरेंद्र सिंह मलिक पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ ही जाट समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं लोनी में हुई इस घटना से जाट समाज बेहद आक्रोशित है, समाज का मानना है की लोनी विधायक के द्वारा जो गला दबाया गया है वह पुलिस प्रशासन का गला दवाने का काम किया लेकिन समाज कदापि अपने समाज के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मान और स्वाभिमान से हुए खिलवाड़ को भी बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए आपसे आग्रह है कि उक्त पूरे प्रकरण की गंभीरता से उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर पर प्रयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाए अन्यथा की स्थिति में आक्रोशित जाट समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सरोहा, प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रमुख,प्रवीण मलिक, सुधीर चौधरी,सोनवीर, अमित जाखड़, प्रमोद चौधरी आदि कार्यकर्ता थे।