महाराजा अग्रसेन विद्यालय में अग्रवाल धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ

वेलकम इंडिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ विद्यालय मोती नगर में अग्रवाल धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन कमेटी के देख रेख में हुआ। महाराजा अग्रसेन विद्यालय की कमेटी के अध्यक्ष लोक राम अग्रवाल चेयरमैन, विजय कुमार अग्रवाल को – चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल, मंत्री मनोज हवेलियां मुख्य होस्ट रहे। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि बीस रुपए में तीन दिन कि दवा दीं जायेगी और बहुत ही न्यूनतम दर पर खून कि जांचे भी कि जाएंगी और पूरे लखनऊ और जिले के बाहर के मरीजों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल और पूरी कमेटी ने सभी डॉक्टरों का भी परिचय दिया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स डॉ हर्ष अग्रवाल म बी बी एस, पल्लवी हिरवानी बी ए म एस स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अखंड भारत सम्राट इअटर, डॉ अखिल सहायम डी मेडिसिन सेवा भाव से अपने सेवाए दे रहे है। सुबह 8 बजे से 12:30 बजे तक ओ पी डी रोज चलेगी। इस अवसर पर डॉ सहाय ने बताया कि अग्रवाल समाज भगवान अग्रसेन महाराज जी के अग्रज है और धर्म के कार्य को सबसे अधिक बढ़ चल कर पूरे भारत और भारत के बाहर भी कर रहे है, और हर समुदाय के लिये कर रहे है और जब तक शरीर है पूरा समाज सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने को तत्पर रहेगा। अध्यक्ष लोकराम ने बताया कि अग्रसेन कॉलेज अग्रवाल समाज के साथ ही साथ हर समुदाय के साथ पूरी तरह खड़ा मिलता है और कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का सबको फायदा उठाना चाहिए। इसके साथ ही विनोद कुमार अग्रवाल को-चेयरमैन ने कहा कि हम लोगो ने यह शुरआत कि है अभी इसको और भी आगे बढ़ायेगे। चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल ने भी बोला कि हम लोग समाज की सेवा में अग्रणी है और नि:शुल्क चिकित्सा सेवा को आगे कैसे और बढ़ाया जाए यह भी विचार हम सब करेंगे। इस उद्धघाटन में महाराज अग्रसेन चिकित्सा संस्थान में सैकड़ो मरीजो ने अपना चेकअप भी करवाया।