मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर मोनालिसा पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

वेलकम इंडिया
झाँसी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया में आयोजित मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में झांसी की मोनालिसा ने उपविजेता का खिताब जीतकर झांसी जनपद सहित प्रदेश और पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसके पूर्व भी मोनालिसा राजस्थान में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी है। मलेशिया से लौटते हुए भारत की धारा पर उतरने के बाद वे सीधे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात बुके व रानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। उन्होंने पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्य प्रणाली के बारे में सदस्यों एवं समिति के संस्थापक डॉ० संदीप व उनकी धर्मपत्नी सपना सरावगी से बातचीत भी की। मोनालिसा ने अपने जीवन वृतांत के बारे में बताते हुए कहा बचपन से ही उनके मन में इस क्षेत्र में काफी रुचि थी। माता-पिता के सहयोग के बाद ससुराल में भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। वे लगातार दृढ़ संकल्पित होकर प्रयास करती रहीं और उनके प्रयासों मैं उन्हें सफलता भी मिली। मोनालिसा के श्वसुर शेखर सोनी समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के जेष्ठ भ्राता के समान हैं। उनके बारे में बातचीत करते हुए मोनालिसा ने कहा मेरे पिता तुल्य डॉक्टर संदीप सरावगी जो समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। आज मेरा उनके कार्यालय पर आगमन हुआ समाचारों के माध्यम से कई बार मैंने संघर्ष सेवा समिति के बारे में पड़ा था लेकिन आज स्वयं यहाँ आकर इनकी कार्य प्रणाली को देखा जो वास्तव में प्रशंसा योग्य है। इस अवसर पर मोनालिसा की श्वश्रु संगीता सोनी, पति अभय सोनी सहित उनके परिवार से विकास सोनी, विवेक सोनी, नमो श्री, अंकित गुप्ता, राम अवतार, सिमरत जिज्ञासी, रक्षा शर्मा, ट्विंकल बंसल, मीना मसीह, अनीता कुशवाहा, भावना अग्रवाल, उर्मिला, कुसुम कुशवाहा, नेहा चौबे, रानी वर्मा, नीलू रायकवार, जावेद मंसूरी, सचिन राय, रोहित, वीरु रामगढ़, दीपक सिंह सोमंती, सुमन वर्मा, लक्ष्मी, हेमलता कुशवाहा, सपना, चमेली, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, आशीष विश्वकर्मा, सूरज वर्मा, राजू सेन, अरुण, बसंत, सुशांत, मास्टर मुन्ना लाल मेहता, भावना, अलीशा आदि उपस्थित रहे।