राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा एडवोकेसीकार्यशाला का किया गया आयोजन

वेलकम इन्डिया
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा शास्त्री सभागार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एडवोकेसी मीटिंग/कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडवोकेसी मीटिंग/कार्यशाला में डॉ शैलेन्द्र कुशवाहा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय संबद्ध डॉ सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की अध्यक्षता में कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र कुशवाहा जी ने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के उद्देश्यों को बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग जो काम काज के लिए बाहर जाते हैं इनमें एच०आई०वी० का संक्रमण होने की संभावना होती हैं तथा उनके परिवार के लोगों को संक्रमण न हो सके इसीलिए संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के द्वारा उनको पूरी दावा, परामर्श अथवा 3 जांचे दिया जाना हैं ताकि उनको पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके। एस०एस०के० के प्रबंधक अमित कुमार सरकार ने बताया आगामी प्रस्तावित मिनी स्वास्थ्य कैंप व मेगा स्वास्थ्य कैंप के लिए प्रयाप्त टेस्ट किट्स उपलब्ध कराया जाना है। इसमें डी०पी०एम० श्री डॉ आर०वी० यादव व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र कुशवाहा जी ने गंभीरता लेकर आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु टेस्ट उपलब्ध कराने की बात कहीं। एस०एस०के परामर्शदाता राहुल यादव ने बताया कि एचआईवी, टीवी, आरटीआई/एसटीआई व हेपेटाइटिस बी और सी० की सारी सेवाएं एक जगह मिलेगी, साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में टेस्ट किट्स की उपलब्धता करनी है। कार्यशाला में आए डिप्टी बी० एस०ए० शिव बहादुर मौर्या एवं डॉ विंध्याचल सिंह ने बताया कार्यक्रम के प्रति जागरूकता हेतु पूर्ण रूप से सहयोग दिया जाएगा। कार्यशाला में उपस्थित ए०आर ०टी ०सी० के एस०एम०ओ० डॉ राकेश जी ने एड्स के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों में सुमन पांडेय एन०आर०एल०एम०, अंजना एच०ई०ओ०, अर्चना श्रीवास्तवा परामर्शदाता, आई०सी०टी०सी० के अरुणा शुक्ला, मुकेश श्रीवास्तव, अजय सिंह, संतोष सोनी बी०पी०एम० एन ०आर०एल०एम०, सरोज कुमारी परामर्शदाता, पी०एन०पी० से रूबी वर्मा, सतीश यादव, लैब टेक्नीशियन गौरव कुमार, अखिलेंद्र सिंह जेल कॉर्डिनेटर, ए०आर ०टी० के विवेक द्विवेदी व अनिल कुमार तिवारी, नीरज कुमार यादव ए०आर ०टी०, एस०एस०के० के इंद्र प्रताप सिंह व सुमन मिश्रा, ओ०आर०डब्ल्यू प्रिया पांडेय , दिनकर तिवारी ए०आर ०टी ० के मौजूद रहें।