वो अब झूठ के सहारे प्रचार कर रहे’, AAP सांसद संजय सिंह ने BJP पर कसा तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर एक बार फिर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर झूठे प्रचार करने और बिना मुद्दों के चुनावी रणनीति बनाने का आरोप लगाया।
संजय सिंह ने कहा, “भा.ज.पा. अब झूठ के सहारे प्रचार कर रही है। यही पार्टी अब भारतीय झूठ पार्टी बन चुकी है। इनका काम अफवाह फैलाना और झूठ बोलना हो गया है, क्योंकि इनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है।”
इसके बाद उन्होंने भाजपा के एक ट्वीट पर सवाल उठाया, जिसमें टूटी सड़कों और जलभराव की तस्वीरें दिखाकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए गए थे। संजय सिंह ने कहा, “ये तस्वीरें दरअसल फरीदाबाद की सड़कों की हैं, जहां भाजपा की सरकार है। अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए ये भाजपा द्वारा की जा रही झूठी प्रचारबाजी है। चुनाव आयोग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
संजय सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी सूची पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को अपमानित किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीजेपी ने अपनी लिस्ट से यूपी-बिहार के पूर्वांचल के लोगों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। हम दिल्ली में भाजपा का पूर्वांचलियों के खिलाफ अपमान का जवाब देंगे और उनका सफाया करेंगे।”
संजय सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले पर भी बीजेपी और मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, “बीजेपी नेताओं से यह पूछना चाहिए कि उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को कहां-कहां बसाया है। मोदी जी ने 10 सालों में कितने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला? अडानी जैसे मोदी के दोस्तों द्वारा बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करने के पैसे से बीजेपी चलती है।”