बुनियाद प्रतिभा सम्मान समारोह में 162 मेधावी छात्रों को कुलपति ने किया सम्मानित

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। रविवार को सन्त कबीर नगर के ए.एच.एग्री. इन्टर कालेज उजियार दुधारा पर आयोजित बुनियाद प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 162 मेधावी छात्रों और 25 शिक्षकों को गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने सम्मानित किया गया। इस दौरान आदर्श जनता इन्टर कालेज पचपेड़वा के पूर्व प्रधानाचार्य एखलाक हुसेन साहब को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मास्टर मोहम्मद सिद्दीक लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया. इस मौके पर कुल 30 बच्चों को 1-1 रेन्जर साइकिल और ट्राफी दी गई. दूसरी प्राइज के तौर पर 56 छात्रों को बड़ी साइज का टेबल, कुर्सी और ट्राफी प्रदान की गई। तीसरे प्राइज के तौर पर 76 छात्रों को नार्मल साइज का टेबल, कुर्सी और ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर ए.एच. एग्री. इन्टर कालेज उजियार दुधारा के प्रधानाचार्य मुनीर आलम साहब को उनके उच्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 9 फरवरी 2025 को आयोजित बुनियाद टैलेन्ट सर्च परीक्षा में इस वर्ष कुल 1034 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 162 मेधावी छात्रों को पुरस्कार के लिए चुना गया था। जिन्हें आज 23 फरवरी को आयोजित एक भब्य कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौहर अली खान, मो अहमद, अखलाक अहमद, मुनीर अहमद प्रिंसिपल, जमाल अहमद प्रिंसिपल, संजय द्विवेदी, कमरे आलम सिद्दीकी, मो अहमद खान, इम्तियाज अहमद, जफीर अली करखी, जहीर अहमद एडोकेट,रिजवान मुनीर, आदि मौजूद रहे।