शहर-राज्य
शमशान घाट के पास फिर मिला अज्ञात महिला का शव

वेलकम इंडिया
राजेंद्र सिंह वरिष्ठपत्रकार हापुड़/हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुलंदशहर रोड पर शिवगढ़ी श्मशान घाट के पास फिर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप।बताने की हापुड़ जनपद में पिछले तीन माह के अंतराल में लगभग एक दर्जन अज्ञात शव मिल चुके हैं। जिम हापुड़ पुलिस के द्वारा लगभग अधिकतर मामलों का खुलासा कर दिया गया है तो वहीं कई मामले अंशुलझी पहेली बने हुए हापुड़ पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। वही अज्ञात महिला केशव मिलने की सूचना पर हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह एवं एडिशनल एसपी विनीत भटनागर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। महिला के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्षी एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई है।