सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौप कर प्रतापगढ़ घटना में सम्मिलित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की कि मांग

सिद्धार्थनगर। सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने तथा सवर्ण समाज के सत्याग्रहियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर उत्पीड़न करने के मामले को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। तथा घटना में सम्मिलित दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना अंतर्गत ग्राम धोबी पुरवा पोस्ट झींगुर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री को गांव के ही युवक अंकुश सरोज उर्फ गोलू पुत्र बंसीलाल सरोज ने अपहरण कर लिया जिसकी शिकायत तुरंत ही थाना महेशगंज में की गई। शिकायत के दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा लड़की बरामद नहीं की गई ना ही घटना में सम्मिलित दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। पीड़ित परिवार ने पुलिस के उच्च अधिकारियों व पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद भी लड़की बरामदी नहीं हुई तो सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाना महेशगंज के पुलिस अधिकारियों से मिलकर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की और लिखित में ज्ञापन भी दिया। इसके बाद भी अपहृत बच्ची की बरामदगी नहीं हुई तो सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी थाने पर पहुंच कर कार्यवाही की मांग किये। उन्होंने ने कहा कि वीडियो फुटेज व फोटो इत्यादि मौजूद है। वहां पर ना तो किसी का रास्ता रोका गया और ना ही किसी प्रकार के सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न किया गया। इसके बावजूद सवर्ण आर्मी के सह समन्वयक विस्तारक ठाकुर शिवम सिंह समेत 27 नामजद तथा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया।पुलिस ने यह कार्यवाही केवल अपनी कमी छिपाने तथा समाज को भयभीत करने के लिए है।इस दौरान सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष इटवा लवकुश पांडे व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।