शहर-राज्य
गेहूं काट रही महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला

नरसेना निवासी राजकुमारी पत्नी सौराज खेत में कट रही थी गेहूं
इस दौरान जंगली जानवर ने महिला के चेहरे पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, ऊंचागांव सीएचसी में भर्ती
परिजन जता रहे तेंदुए के हमले के आशंका, घटना के बाद महिला बेहोश
तेंदुए के हमले के शोर से भयभीत हुए ग्रामीण, क्षेत्र में बीते कई दिनों से हो रहा है तेंदुए का शोर
वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी एक सप्ताह पहले भी गांव पाली रघुनाथपुर में एक नीलगाय पर दो गाय के बच्चों को अपना शिकार बनाया था
इस घटना से आस-पास के गांव में भी डर माहौल उत्पन्न हो गया है।
