गन्नों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा

वेलकम इंडिया
कांधला। मोहसीन रहमानी। थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग स्थित पुलिस चौकी के समीप गन्नो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया चालक व परिचालक ने कुद कर अपनी जान बचाई गनीमत रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ और सड़क जाम हो गई पुलिस ने जेसीबी मशीन लगा कर मलबे को रास्ते से हटकर अवगमन चालू कराया। नगर एवं क्षेत्र की सड़कों पर गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रक अमजन के लिए काल बन कर दौड़ रहे हैं। शासन एवं प्रशासन गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रकों पर लगाम लगाने विफल साबित हो रहा है। पूर्व में भी गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रकों से कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं इसके बावजूद भी प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जगता। हादसा होने के बाद खाना पूर्ति कर शासन एवं प्रशासन कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। रविवार को थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग पर गन्नों से भरा एक ट्रक्ट बुढाना की ओर जा रहा था। जैसे ही गन्नो से भरा ट्रक डांगरौल पुलिस चौकी के समीप ईंट भट्ठे के निकट पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। राहगीरों की माने तो चालक एवं परिचालक ने अपनी जान कुद कर अपनी जान बचाई सड़क पर गन्नों से भरा ट्रक पलट जाने के कारण सड़क जाम हो गई पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगा कर मलबे को रास्ते से हटाकर अवगामन चालू करवाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।