तेज रफ़्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर

वेलकम इण्डिया
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। जिले के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत शनिवार को जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही कार ने छात्रा को टक्कर मार दी, कार की टक्कर से छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। आपको बता दें कि पीड़ित धर्मेन्द्र जायसवाल ने थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ को लिखित सूचना देकर दुर्घटना चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। वहीं ग्राम पंचायत झरुआ पोस्ट धनौरा मुस्तकहम थाना शोहरतगढ़ पीड़ित धर्मेन्द्र जायसवाल पुत्र रामसरन जायलवाल ने बताया कि शनिवार 01-मार्च-25 को हमारी साली तानवी जायसवाल सुबह लगभग 08 बजे से 09 बजे को विद्यालय सीताराम खेतान इण्टर कालेज पढ़ने जा रही थी कि जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही कार हमारी साली तानवी को टक्कर मार दिया। पीड़ित ने दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी का घेराव कर के स्थानीय थाना शोहरतगढ़ की सूचित किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल ने चालक सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया। वहीं पीड़ित ने अपने साली को उपचार के लिए बीपीएल हास्पिटल जनपद सिद्धार्थनगर में आईसीयू में एडमिट कराया, जिसकी हालत काफी गम्भीर है।