शिवाजी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वेलकम इंडिया
संतकबीरनगर। विकासखंड बघौली अंतर्गत सरदार पटेल डिग्री कालेज बरगदवां कोपिया में शुक्रवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा संतकबीरनगर जिला इकाई के बैनर तले रामरक्षा चौधरी के संयोजन व महासभा के जिलाध्यक्ष साहुल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शिवाजी की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित के बाद हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहुल कुमार चौधरी ने कहा कि शिवाजी, जिन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है।वह एक महान मराठा शासक थे।शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी किले में हुआ था।उनके पिता शाहजी भोसले और माता जीजाबाई थीं। उनका पालन पोषण उनकी माँ और दादाजी कोंडा-देव की देखरेख में हुआ, जिन्होंने उन्हें एक कुशल सैनिक और प्रशासक बनाया।शिवाजी ने गुरु रामदास के धार्मिक प्रभाव में भी आए, जिससे उन्हें अपनी मातृभूमि पर गर्व हुआ।आयोजक रामरक्षा चौधरी ने शिवजी को याद करते हुये कहा कि शिवाजी ने बीजापुर के आदिलशाही सल्तनत से एक हिस्सा जीत कर अपना स्वतंत्र राज्य बनाया, जो बाद में मराठा साम्राज्य की नींव बनी थी।आज हम सभी उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। इस मौके पर रामरक्षा चौधरी ,साहुल कुमार चौधरी अनिल चौधरी, राजकुमार चौधरी ,बजरंगी चौधरी, नगेन्द्र, अजय, हरिकिशोर सिंह, संत कुमार,राम जनक, वशिष्ठ, शैलेन्द्र जी, अजय, मनिंद्र,संजय,बालगविंद चौधरी, बालकेश,रामनिवास आदि मौजूद रहे।