नाली में लगाई गई श्री राम के नाम की ईंटों को हटाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

वेलकम इंडिया
मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था निर्वाण फाउंडेशन के संस्थापक ईश्वर चंद्र ने अपने कार्यकतार्ओं के साथ तहसील मुख्यालय पर एक बार फिर धरना देकर शहर की एक कॉलोनी की नाली में राम नाम की लगी ईंटों को हटाने की मांग की और एक ज्ञापन एसडीएम को सोपा। ईश्वर चंद्र ने बताया आज धरने पर महाबली बजरंगबली श्री हनुमान जी प्रभु श्री राम भगवान जी के नाम को बचाने व राम नाम के सम्मान मे धरने पर विराजमान हुए और नवनियुक्त उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर और कार्रवाई की मांग की। ईश्वर चंद्र ने बताया कि संजीवनी एस्टेट कॉलोनी सीकरी खुर्द मोदीनगर मे नाली निर्माण मे प्रभु श्री राम भगवान के नाम की जो ईंटें नाली मे लगाई गई के बारे मे बताते हुए कहा है कि अगर राम नाम की ईंटें नाली से नहीं निकाली गई तो वानर सेना को साथ लेकर मोदीनगर क्षेत्र मे रैली निकाली जाएगी। ईश्वर चंद्र ने यह भी बताया कि उपजिलाधिकारी जी हनुमान जी कि बात बड़े ध्यान से सुना और अपनी नवनियुक्ति बताते हुवे लगभग दस ग्यारह दिन मे नालियों से राम नाम कि इंटें निकलवाने एवं सभी मांगो पर जल्द कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। ईश्वर चंद्र ने बताया निर्वाण फाउंडेशन व सहयोगी हमारी सनातनी सेना दोनों संस्थाओं की पांच सूत्रीय मांग है, नाली निर्माण से राम नाम की इंटें समान सहित निकाली जाये, संजीवनी एस्टेट कॉलोनी सिकरी खुर्द मे प्रशासन व नगरपालिका मिलकर मन्दिर निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध कराएं, भविष्य मे किसी धर्म की आस्था से जुड़े नमो की ईंटो को नाली नाला सड़क रास्तो मे न लगये। झूठी जाँच आख्या बनाकर देने वाले लेखपाल व कानूगो दोनों को पद से विमुक्त / बर्खास्त किया जाये, अमित अग्रवाल ( नवरसन गुरूजी जी ) कविता चौधरी, शुसीला, अंशु बजरंगी, अशोक शर्मा कुराली, कृष्ण पाल, रोहित, आदि राम भक्त उपस्थित रहे।