शहर-राज्य

होली एवं ईद के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न

वेलकम इंडिया

हापुड़। जनपद की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 13 तथा 14 मार्च 2025 को होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने होली व ईद के अवसर पर साफ-सफाई रखने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से हर स्थान पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई करने के लिए संबंधित सफाई कर्मी की ड्यूटी रोस्टर बना करके हर हालत में लगा दी जाए जिससे किसी भी प्रकार की सफाई संबंधी समस्या ना उत्पन्न होने पाए। इसके अलावा सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा पुलिस उप अधीक्षक अपने-अपने स्तर पर पीस कमेटी की बैठक करके तहसीलों में शांति का माहौल का तैयार करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि होलिका दहन के स्थल पर तार उचित दूरि पर हो। ऐसा ना हो की होलिका दहन से किसी स्थान पर तारों के कारण किसी प्रकार की अनहोनी की घटना होने पाये। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के लापरवाही से कोई घटना होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस को तैयार रखा जाए तथा रोस्टर बनाकर के डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस बार होली व जुम्मे की नमाज एक ही दिन पर पढ़ रही है इसलिए सभी लोग आपस में भाईचारे की भावना रखते हुए दोनों पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button