बैठक कर शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को 23 मार्च उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

वेलकम इंडिया
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने ग्राम मनसा कोट कादर नगीना देहात में दोपहर 12:00 बजे बैठक कर शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को 23 मार्च उनके शहीदी दिवस पर 19 श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया बैठक का संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद हुसैन ने कहा कि शासक वर्ग की पार्टी देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले वीर शहीदों का शहादत दिवस उसे तरह नहीं मानते जैसे मानना चाहिए वोट की राजनीति के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं धर्म के नाम पर जनता को बाँट कर राज किया जा रहा है क्या फर्क हुआ वह गोरे अंग्रेज थे और यह काले अंग्रेज है और यह भी फूट डालो राज करो की नीति अपनाए हुए हैं संप्रदाय को उन्माद भड़काकर हमारा जो भाईचारा है उसे तोड़ दिया है सांप्रदायिकता के खिलाफ भगत सिंह हमेशा रहे हैं साम्राज्यवाद पूंजीवाद और फासीवाद के खिलाफ उन्होंने हमेशा मुर्दा बाद का नारा दिया था आज हमारे देश में जिस तरह से शासक वर्ग की पार्टी विभाजनकारी नेशन को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था और हमारे भाई चारों को खत्म करके सत्ता पर काबिज है इसे हमें समझना होगा और शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों को अपनाकर अपने देश को बचाना होगा सरकार की जन विरोधी नीतियों बढ़ती महंगाई बेरोजगारी चिकित्सा शिक्षा सभी को एक तरफ रख दिया है और हमें आपस में लड़ाया जा रहा है हमें अपनी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई वाली वही एकता कायम करनी होगी जो हमने अंग्रेजों के खिलाफ कायम की थी आज हमारे देश में जुल्म अत्याचार करने वालों बादशाहों तानाशाहों की चर्चा टीवी चैनलों पर आम हो गई है सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के लिए लेकिन उन अंग्रेजों पर कोई चर्चा नहीं जिन्होंने 200 साल हमें गुलाम बना कर रखा हमारे ऊपर अत्याचार किया जलियांवाला बाग में गोली चलाकर सैकड़ो को शहीद कर दिया शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव खुदीराम बोस चंद्रशेखर आजाद सैकड़ो क्रांतिकारियों को फांसी पर लटका दिया गया अत्याचार की सारी सीमाएं तोड़ दी थी लेकिन आज अंग्रेजों के जुल्मों सितम की कोई चर्चा नहीं है क्योंकि अंग्रेजों के जुल्म और सितम के बारे में बताने से वोट नहीं मिलेगा यह जनता को समझना होगा और हमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह की विचारधारा को अपनाकर अपने देश को बचाना और आगे बढ़ाना है आज हमारे देश का अन्नदाता 10 साल से अपनी फसल खरीदने की गारंटी को लेकर आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है नया कृषि वितरण नीति लागू करके किस को पूरी तरह बर्बाद कर देना चाहती है सरकार भुखमरी बेकारी बेरोजगारी पुलिस दमन महिला उत्पीड़न यौन शोषण सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार इन सबसे जनता का ध्यान भटकने के लिए सांप्रदायिकता की भट्ठियों को दहकाया जा रहा है।