शहर-राज्य

सीडीओ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक हुई आयोजित

वेलकम इंडिया

तकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में *मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना* के क्रियान्वयन, संचालन एवं अनुश्रवण के लिए गठित डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (डी0पी0एम0यू0) एवं जिला बैंक समन्वयक की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा योजना के विषय में विवरण देते हुये अवगत कराया गया कि योजना के प्रथम चरण में रुपए 5.00 लाख तक की परियोजनाओं हेतु 04 वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त तथा कोलेटरल गारन्टी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्वांचल क्षेत्र के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान बैंक में जमा करना होगा, जो परियोजना ऋण के साथ मुक्त किया जायेगा। योजना की पात्रता में आयु सीमा 21 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण तथा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण से तात्पर्य विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एस0सी0/ एस0टी0/ ओबीसी प्रशिक्षण योजना/उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित अथवा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण/पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण/खादी ग्रामोद्योग विभाग से प्रशिक्षित अभ्यर्थी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग सहित सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरवाये जायें, तथा प्रत्येक बैंक में प्रेषित आवेदन पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित सम्बन्धित बैकों के बैंक समन्वयकों को भी निर्देशित किया गया कि जो भी आवेदन पत्र प्रेषित किये जा रहें है, नियमानुसार समयबद्ध उसका निस्तारण करायें। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागों को वितरित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा सम्बन्धित बैंको को योजनान्तर्गत प्रेषित आवेदन/लम्बित आवेदन पत्रों का समयबद्ध त्वरित निस्तारण करते हुए लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त जिला बैंक समन्वयको/बैंक शाखाओं से समन्वय करते हुए ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button