मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में एफ0पी0ओ0 की एक बैठक सम्पन्न

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में एफ0पी0ओ0 की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एफ0पी0ओ0 द्वारा किये जा रहें क्रिया क्लापों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जायद— 2025 में गन्ने के साथ सहफसली खेती करने वाले एफ०पी०ओ० यथा मुरादनगर फ्रूटस फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड तथा भोजपुर शुगरकैन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि गन्ने के साथ मिर्च, गन्ने के साथ उर्द एवं मूंग, गन्ना के साथ मिर्च एवं टमाटर की सहफसली खेती की जा रही है। मण्डी समिति में आवंटित दुकानों के माध्यम से सब्जियों के विक्रय के सम्बन्ध में सचिव मन्डी समिति द्वारा एफ०पी०ओ० से अपेक्षा की गयी कि मुख्य द्वार पर एफ०पी०ओ० के होर्डिग एवं बैनर लगा दिये जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग को इसकी जानकारी हो सके।