जेल मे सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 22 निरुद्ध बंदियों को मिला प्रमाण पत्र

सिद्धार्थनगर। जिला कारागार सिद्धार्थनगर मे जेल अधीक्षक सचिन वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को एस.बी.आई. आर.एस ई.टी आई संस्था निदेशक श्रीमती भावना जायसवाल के सहयोग से जिला कारागार सिद्धार्थनगर में निरुद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला कारागार में चले सिलाई मशीन के एक माह प्रशिक्षण के उपरांत प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 22 बंदियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बंदियों को सिलाई कढ़ाई पैटर्न मेकिंग और कपड़ों की डिजाइन जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए थे। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद बंदियों ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह इस कौशल का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करेंगे। जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने कहा कि इस तरह के पुनर्वास कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बंदियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके लिए रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। भविष्य में भी इस कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक बंदियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर जेलर राम सिंह यादव, डीप्टी जेलर अजीत चंद कौशिक, शिक्षक उतसव तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, आलोक कुमार, सुनील कुमार व अन्य जेल कर्मी उपस्थित रहें।