5 अप्रैल को निकलेगी भव्य पंखा शोभायात्रा

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के छठे दिन शहर के प्रसिद्ध श्री त्रिपुर सुंदरी वाला चतुभुर्जी देवी मंदिर में मां कात्यायनी की भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस पावन अवसर पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान एवं हवन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के महंत गिरिशानन्द गिरि महाराज ने बताया कि श्रीमंहत नारायण गिरी जी महाराज, पीठाधीश श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के आशीर्वाद से नवरात्रि के तहत विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मां कात्यायनी की पूजा विधिवत रूप से की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां कात्यायनी ऋषि कात्यायन की पुत्री मानी जाती हैं और दानवों एवं राक्षसों के नाश के लिए पूजी जाती हैं। भक्तों का विश्वास है कि उनकी आराधना से सभी संकटों से मुक्ति और सफलता प्राप्त होती है। शिव मंदिर पटेल नगर के महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि आज के दिन भक्तजन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर पीले वस्त्र धारण करते हैं और मां कात्यायनी की प्रतिमा की विधिपूर्वक पूजा करते हैं। इस अवसर पर मां को शहद, फूल, नारियल और मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया। मंदिर में आयोजित शतचंडी यज्ञ में विद्वान पंडितों एवं आचार्यों ने मंत्रोच्चारण किया, जबकि साधु-संतों एवं भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं। इस अवसर पर एस. सुथार, मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, श्रीमहंत गिरजानन्द गिरि महाराज, मोहित ठाकुर, हिमांशु पाराशर, विनित त्यागी, ममता शर्मा, रुप गिरि महाराज, सतवीर चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर समिति के अनुसार, 5 अप्रैल को भव्य पंखा शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी। इस शोभायात्रा में श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में माता के जयकारे लगाते हुए शामिल होंगे। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर गाजियाबाद के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, और भक्तगण पूरे भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।