हापुड़ में तैनात तीन बच्चों की मां महिला सिपाही अपने प्रेमी संग फरार

वेलकम इंडिया
राजेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार हापुड़/हापुड़ से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। जिसमें तीन बच्चों की मां महिला सिपाही ने अपने बच्चों की ममता को दरकिनार करने के साथ यहां यह कहावत चरितार्थ करके दिखा दी है कि उसे ना कोई डर ना कोई गम बस दिल में हमेशा प्यार का मौसम भरी उमंग के साथ अपने प्रेमी संग फरार हो गई। और मंदिर में शादी कर ली गई है।बता दें कि जनपद हापुड़ में तैनात तीन बच्चों की मां महिला पुलिसकर्मी का विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारी के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच प्रेमी ने अपनी शादी दूसरी जगह कर ली। महिला सिपाही को जब इस मामले का पता चला तो उसने प्रेमी से मामले को लेकर शादी का दबाव बनाया। जिसके चलते विद्युत कर्मी प्रेमी महिला सिपाही अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। और मंदिर में जाकर शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें विद्युत कर्मी की पीड़िता पत्नी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। वही इस प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान का कहना है कि पीड़ित पत्नी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।