नाबालिग बच्ची मामले को लेकर डीएम से मिला विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल, दिया ज्ञापन

वेलकम इंडिया
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले सादाबाद विसावर में हुई 7 वर्षीय बच्ची के साथ कुकृत्य की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय से मिला और आपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। जिसमें मांग की गई अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे यह नजीर बन जाये और आगे कोई ऐसा करने की सोच भी न सके, उसके मकान को नेस्तनाबूद किया जाये ऐसे कुकृत्य करने वाले के समाज व उससे संबंध रखने वाले निकटतम साथियों पर भी निगरानी रखी जाए। पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसका मुकद्दमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में होना चाहिए जिससे अपराधी को जल्द सजा मिल सके। अन्यथा की स्थिति में संगठन समाज को साथ लेकर आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी? सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस पर जिलाधिकारी राहुल पांडे ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण रुप से अस्वस्त किया। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी जो मांगे आपने रखी है उसको पूर्ण किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाला, जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, बजरंग दल विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़, मनोज वार्ष्णेय, देवेश, विष्णु, छोटू, पंकज और सुमित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।