
वेलकम इंडिया
मोदीनगर । संतपुरा निवासी किसान वीरेंद्र सिंह के बेटे लोचन चौधरी का सेना में लेμिटनेंट के पद पर चयन हुआ है। राष्ट्रीय लोकदल व भाजपा के नेताओं एवं कार्यकतार्ओं सहित नगर के गणमान्य लोगों ने लोचन चौधरी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में रालोद के जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी, प्रदेश सचिव रणबीर दहिया बिट्टू खंजरपुर, पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली,पूर्व सभासद लोकेश डोडी एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, रजनीश सभासद, योगेश गर्ग,वीरेंद्र चौधरी आदि थे।