नरसेना नहर में युवक की डूबने की घटना में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

नरसेना नहर डूबने की घटना में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने उठाई आवाज बुलंदशहर, 16 मई 2025: जिला बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर में 15 मई 2025 की रात 10:00 बजे नरसेना नहर में रविंद्र सिंह के डूबने की घटना ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रशासन और सिंचाई विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।राणा ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, और नरसेना पुलिस ने सीमित संसाधनों के साथ तलाश शुरू की। हालांकि, एसडीएम स्याना और नायब तहसीलदार के रात 12:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचने के बावजूद कोई प्रभावी बचाव कार्य नहीं हुआ। उन्होंने विशेष रूप से सिंचाई विभाग, गंग नहर के अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया, जिन्होंने न तो फोन कॉल्स का जवाब दिया और न ही नहर का जलस्तर कम किया।राणा ने मांग की है कि तत्काल बचाव कार्य शुरू किए जाएं, लापरवाही की जांच हो, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। शिकायत की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (सिंचाई), और मुख्य अभियंता को भी भेजी गई है।