उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्या को लेकर बीएसए सौंपा ज्ञापन

वेलकम इंडिया/चरन सिंह
बरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बरेली के जिलाध्यक्ष / मांडलिक मंत्री मुकेश सिंह चौहान एवं जिलामंत्री शिवस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत जनपद बरेली के समस्त शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों/ समस्याओं के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्य समिति के निर्णय अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर अपनी मांगों की समर्थन में शांतिपूर्ण ढंग से धरना देकर अपना 15 सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को सौंपा। शिक्षकों के महत्वपूर्ण मुद्दों में पुरानी पेंशन, चयन वेतनमान, मानव संपदा पोर्टल अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, सामूहिक बीमा जैसे ज्वलंत मुद्दे शामिल रहे। मुख्य रूप धरने में जिलामंत्री, अजरार हुसैन आगा, कोषाध्यक्ष, रोहित सिंह, शशि भूषण, बनवारी लाल राठौर अध्यक्ष मझगवां, डाङ्मसंजय शर्मा, अमित सिंह, सचिन मुरारी शर्मा, अमित कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, ज्ञान स्वरूप ,ऋचा तिवारी, महिमा दीक्षित, निधि सक्सेना, मनोज कुमार गंगवार, सायमा शमीम, विजय कुमार सिहं वव्लू विशेष कुमार, रवि पाराशरी, केदार सिंह विवेक त्रिवेदी, सजंय शर्मा मंत्री फतेहगंज, हरिपाल मंत्री, जैनेंद्र भारद्वाज, अनुज शर्मा, अफजल वेग, विनोद वर्मा, प्रमोद गंगवार, मो0हसन, चन्द्र सेन दिवाकर, अरूण पाडेय प्रेमवावू, कामरान, मनोज मिश्रा, रोहित शर्मा, सन्तोष सिहं, अरविंद कुमार तिवारी, अदि सहित समस्त जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी एवं जनपद के सेंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।