शहर-राज्य

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत संतकबीरनगर जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष को कार्ययोजना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण स्थलों का गणना पंजिका बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। जिला वृक्षारोपण समिति से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा अन्य विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उनके द्वारा कराये गये वृक्षारोपण के स्थलीय सत्यापन हेतु अर्न्तविभागीय टीम का गठन किया गया है जिसमें सभी कार्यदायी विभाग को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सत्यापन रिपोर्ट तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। जिला पर्यावरण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान शासनादेश द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन यथा-प्लास्टिक अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट, कन्सट्रक्शन एण्ड डिमोलिशन अपशिष्ट आदि के प्रबन्धन एवं प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यावरण संबंधित सूचना ४स्रीूस्र पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचना पर समीक्षा की गयी। बैठक में वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग/आर0डी0एफ0, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button