वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रिकॉर्डबुक को हिलाया

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 साल में ये काम किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया और रिकॉर्ड बना दिया। वह इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। वैभव ने शुरूआत से ही तेजी दिखाई और ताबड़तोड बल्लेबाजी की। उन्होंने 50 रन बनाने के लिए छह छक्के और चार चौकों का सहारा लिया। सूर्यवंशी ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में दो छक्के और दो चौके मारे। इससे पहले ईशांत शर्मा द्वारा फेंके गए चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। वैभव ने आईपीएल में फिμटी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में भी उन्होंने राजस्थान के रियान पराग को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 17 साल 175 दिनों में फिμटी बनाई थी। वैभव ने 14 साल 32 दिन में फिμटी ठोकी है। अर्धशतक के बाद तो वैभव रुके ही नहीं और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया। वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 30 गेंदो पर शत जमाया था। इसी के साथ टी20 में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विजय जोल ने ये काम किया था।