राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा हस्ताक्षरित पत्र

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल (रजि.) के तत्वावधान में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के समर्थन में ‘व्यापारी समागम विचार गोष्ठी’ का भव्य आयोजन रविवार, 27 अप्रैल 2025 को केजी 35, कविनगर, गाजियाबाद में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ से पूर्व पहलगाम की घटना के एवज में 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल, विधायक श्री अजीत पाल त्यागी तथा समन्वयक सरदार एसपी सिंह को सौंपा गया। मुख्य अतिथि भाजपा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री अजीत पाल त्यागी (मुरादनगर विधानसभा) ने सहभागिता की। इस अवसर पर वन नेशन वन इलेक्शन के समन्वयक सरदार एसपी सिंह, सरदार जौली एवं राष्ट्रीय सचिव प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल बालकिशन गुप्ता, डॉक्टर विनीता त्यागी, अजय सिंघल, एसके चौधरी,पार्षद राजकुमार नागर, पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल, सौरभ यादव, आशु पंडित आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय ने सधे हुए अंदाज में किया। मुख्य अतिथि श्री मयंक गोयल ने कहा “एक राष्ट्र, एक चुनाव देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त और कुशल बनाएगा। व्यापारियों का जागरूक समर्थन इस दिशा में बड़ा परिवर्तन लाएगा। भाजपा सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती रही है।